Monday, 4 September 2017

सेंसेक्स 31700 के करीब बंद, निफ्टी 61 अंक लुढ़का

ग्लोबल मार्केट्स में बिकवाली से घरेलू बाजार में आज गिरावट हावी हुई। उत्तर कोरिया विवाद के चलते जापान, साउथ कोरिया सहित सभी एशियाई बाजार 1 फीसदी तक टूटे। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में निफ्टी 9861 तक लुढ़का था, तो सेंसेक्स ने 31560.32 तक गोता लगाया था। अंत में निफ्टी 9900 के ऊपर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.75 फीसदी कमजोर हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी गिरकर 24,237 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.4 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.75 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 190 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,702 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 61.5 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 9,913 के स्तर पर बंद हुआ है।

For more Latest Live Indian Stock Market News and free bullion trading tips just click here www.marketmagnify.com or give a One Missed Call @ 787-988-1122.

1 comment:

  1. This Blog is very informative for stock related information for more info about stock visit us at
    CapitalHeight

    ReplyDelete