Market Magnify Investment Advisor & Research Pvt. Ltd. is SEBI registered and ISO Certified advisory company.who caters & delivers best stock advice by which you are able to trade without fear.
डॉलर के मुकाबले रुपया 2 साल की ऊंचाई पर है। एक डॉलर की कीमत 63 रुपये 60 पैसे के पास है। ऐसे में घरेलू कमोडिटी बाजार पर बड़ा असर पड़ा है। घरेलू बाजार में सोने में गिरावट बढ़ गई है और इसका दाम करीब 150 रुपये से ज्यादा टूट गया है।
वहीं चांदी भी करीब 350 रुपये नीचे है। सप्लाई प्रेशर की वजह से कच्चे तेल में भी कल से ही छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। वहीं एग्री कमोडिटी पर नजर डालें तो ग्वार में आज जोरदार तेजी आई है और इसका दाम करीब फीसदी उछल गया है।
कमोडिटी मार्किट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे www.marketmagnify.com मिस्ड कॉल करे :- 7879881122.
गौरतलब है कि अप्रैल से जून के दौरान ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की मांग बढ़ गई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने कहा है कि इस दौरान भारत में सोने की मांग करीब 37 फीसदी और ज्वेलरी डिमांड करीब 40 फीसदी बढ़ गई है। वहीं इस दौरान निवेश मांग में भी बढ़त देखने को मिली है।
The given mcx trading tips are awesome.Commodity market is vast and trading in commodities is very beneficial.If anyone want to get a huge profit so they can take assistance with best commodity tips providers.
The given mcx trading tips are awesome.Commodity market is vast and trading in commodities is very beneficial.If anyone want to get a huge profit so they can take assistance with best commodity tips providers.
ReplyDelete